आपकी अपनी आवाज़!

MP

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कोर एरिया की सफारी में खुलेआम शराब पार्टी

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कोर एरिया की सफारी में खुलेआम शराब पार्टी

उमरिया, 21 जनवरी (हि.स.)। जिले का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है, कहीं हाथियों की मौत, कहीं बाघों की मौत, कहीं तेंदुए की मौत तो कहीं इंसानों पर बाघ का हमला या फिर तेंदुए का घर में घुसकर हमला करना। यह रही वन्य जीवों की बात अब एक नया वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमे स्पष्ट दिख रहा है कि कैसे पार्क के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए कोर जोन में टाइगर सफारी के दौरान पर्यटक शराब पी रहे हैं। यह वीडियो 14 जनवरी का बताया जा रहा है जहां कोर जोन के मगधी गेट में घूमने आये पर्यटक पार्क नियमों का खुले आम मखौल उड़ाते हुए शराब पार्टी किये, हालांकि इस वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पार्क प्रबंधन जागा और जिप्सी वाहन समेत चालक और गाइड को निष्कासित कर दिया।

उप संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रकाश कुमार वर्मा ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद जिप्सी चालक विनोद यादव, गाइड उमादत्त को आगामी आदेश तक वाहन सहित पार्क में जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है साथ ही 24 घंटे के भीतर लिखित में अपना जबाब देने को कहा गया है, क्योंकि पार्क के भीतर कोई भी नशा या अवांछनीय कृत्य करना प्रतिबंधित है और यदि कोई ऐसा करता है तो गाइड की जिम्मेदारी है कि गेट में इसकी सूचना दें।

गौरतलब है कि 14 जनवरी की घटना के बाद जब सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ तब पार्क प्रबंधन द्वारा संज्ञान लिया गया जिससे साफ जाहिर होता है कि पार्क प्रबंधन पार्क के प्रति कितना सजग है।

—————